जिले में मौत का आंकड़ा पहुंचा 13 पर
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -476
अब तक स्वास्थ्य मरीज-413
कोरोना से मौत-13
एक्टिव मरीज- 50
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 365
आज की सैंपल रिपोर्ट में नेगेटिव- 354
आज तक रिपोर्ट आना शेष- 397

देवास। covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज की कोरोना मीडिया बुलेटिन से शहर में थोड़ा सुकून है तो बागली और खातेगांव सहित जिले के 7 लोगों की रिपोर्ट coronavirus संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वही 29 जुलाई को टोंकखुर्द क्षेत्र के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई मौत को देवास जिले की सूची में जोड़ा गया है। इस तरह अब देवास जिले में कोरोना के संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 13 पर पहुंच गया है।
भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 397 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज 365 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 8 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 21288 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 20891 सैंपल रिपोर्ट देवास जिले की आ चुकी हैं । देखिए अधिकृत रिपोर्ट।
आज प्राप्त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारी-
1 पता- कमलापुर (बागली) जिला देवास, महिला,उम्र 40 वर्ष
2 पता- बडियामांडु, देवास, पुरूष, उम्र 31 वर्ष
3 पता- ग्राम नेमाधर, खातेगांव, देवास, पुरूष, उम्र 85 वर्ष
4 पता- हरणगांव, खातेगांव, देवास, पुरूष, उम्र 65 वर्ष
5 पता- बीराखेडी, देवास, पुरूष, उम्र 06 वर्ष
6 पता- कनकाखजुरिया ,देवास, पुरूष, उम्र 70 वर्ष
7 पता- संगी, बागली, देवास, महिला, उम्र 40 वर्ष

http://localhost/time2023//7635