देवास। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने सतवास तहसील के ग्राम अतवास मेंं हुई घटना की जांच 3 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे को दिए। उन्होंने इस घटना की संपूर्ण जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) एवं दण्डाधिकारी कन्नौद नरेन्द्रसिंह धुर्वे को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देश दिए कि उक्त घटना की 03 दिवस में संपूर्ण जांच कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी को कार्यालय में प्रेषित करें ।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि जिले की सतवास तहसील के ग्राम अतवास में दिनांक 28.07.2020 को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शासकीय जमीन से रास्ता खुलवाने की कार्यवाही के दौरान अनावेदक छोटे खां पिता जहागीर खां , रमजान पिता छोटे खॉ , शाबरा बी पति रमजान खॉ एवं अन्य अनावेदकगणों द्वारा मौके पर पहुंचकर शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने एवं राजस्व अमले के साथ वाद – विवाद व मारपीट तथा अनावेदिका शाबरा बी द्वारा स्वयं घासलेट डालकर आग लगाने की घटना कारित हुई है ।

Their international patient care is impeccable.
buying generic lisinopril without insurance
Trustworthy and reliable, every single visit.