Covid_19 Dewas : आज फिर  फूटा कोरोना बम, 6 पॉजिटिव

Coronavirus in Dewas

Rai Singh Sendhav

टाइम्स एमपी की खबर पर, स्वास्थ्य विभाग की मुहर, कल ही प्रकाशित कर दी थी खबर…
भोंरासा/काकड़दा और मोमन टोला का मामला कल ही प्रकाशित कर दिया था टाइम्स एमपी ने…
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -432
अब तक स्वास्थ्य मरीज-385
कोरोना से मौत-10
एक्टिव मरीज-37
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 325
आज  की सैंपल रिपोर्ट में नेगेटिव- 311
आज तक रिपोर्ट आना शेष- 351

देवास।  covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर शहर सहित जिले में 6 लोगों की रिपोर्ट coronavirus संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 351 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है।  आज 325 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 6 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 18,750 से अधिक सैंपल ओं की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 18364 सैंपल रिपोर्ट  देवास  जिले की आ चुकी हैं । देखिए अधिकृत रिपोर्ट।

आज प्राप्‍त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारीः
1 पताः-बालगढ,देवास, पुरूष,उम्र 40 वर्ष
2 पताः-आर्दश नगर,देवास, महिला ,उम्र 52 वर्ष
3 पताः-सदाशिवपुरा,देवास, पुरूष,उम्र 30 वर्ष
4 पताः-काकडदा,भौरासा,सोनकच्छ देवास, महिला ,उम्र 45 वर्ष
5 पताः-काकडदा,भौरासा,सोनकच्छदेवास, पुरूष,उम्र 49 वर्ष
6 पताः-मोमनटोला,देवास, महिला ,उम्र 24 वर्ष

\"\"
\"\"
\"\"

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks