महिला जली तो गरमाई सियासत, कलेक्टर के तर्क पर निरुत्तर जांच दल… सज्जन के सवाल.., सरकार पर वार…

कांग्रेस का जांच दल झुलसी महिला से मिला की प्रेस वार्ता
सज्जन वर्मा ने उठाए सवाल- 8 अगस्त की तारीख थी तो रास्ता खुलवाने पहले कैसे पहुंचा राजस्व दल…
पूर्व मंत्री वर्मा बोले महिला ने खुद को लगाई आग, पति को बेवजह फंसा रही शिवराज सरकार…
घटना के और वीडियो आए सामने, खुद को आग लगाने के लिए महिला को उकसाने की आ रही आवाजें… बोले कलेक्टर – महिला पर पति ने छिड़का केरोसिन और आग लगाने के लिए उकसाया…
अल्पसंख्यक आयोग का हुआ कांग्रेसीकरण, कांग्रेस जांच कमेटी के साथ पहुंची बात करने…

Rai Singh Sendhav

देवास। जिले के सतवास थाना अंतर्गत ग्राम अतवास में एक महिला द्वारा खुद को आग लगाए जाने का मामला सुर्खियों में है। मामले को लेकर कमलनाथ ने पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा और पूर्व आईएएस अजिता बाजपेई की कमेटी बनाकर जांच का जिम्मा दिया। आज पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा अजिता बाजपेई और अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य नूरी खान जिला अस्पताल पहुंचे। झुलसी महिला के हाल जाने और उनसे बातचीत की। उसके बाद यह लोग कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से मिले। कलेक्टर से चर्चा करने गए नेतागण उस समय निरुत्तर हो गए, जब कलेक्टर शुक्ला ने मामले को लेकर परत दर परत खुलासे करना शुरू किए। बाद में सज्जन वर्मा, अजिता बाजपेई और नूरी खान ने शहर के एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता ली।

\"\"

आपको बता दें हाल ही में सतवास थाना क्षेत्र के अतवास में एक महिला द्वारा खुद को जलाए जाने का मामला प्रदेश की सुर्खियों में है। मामले को लेकर सियासत गर्मा चुकी है। उप चुनाव को देखते हुए कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाने के मूड में नजर आ रही है। कमलनाथ ने जांच दल बनाकर भेजा। जांच दल में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा और पूर्व आईएएस अजिता बाजपेई हैं। आज जांच दल देवास पहुंचा। जांच दल के साथ अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य नूरी खान भी आई। अल्पसंख्यक आयोग का कांग्रेसी करण साफ नजर आया। यह लोग जिला अस्पताल पहुंचे। आग से झुलसी महिला सायरा बी से बात की। कांग्रेस कमेटी की तरफ से 25 हजार की सहायता राशि दी। झुलसी महिला और उसके पति ने मदद की गुहार की।

\"\"

उसके बाद कांग्रेस का जांच दल और अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से मिले। कलेक्टर शुक्ला ने सज्जन वर्मा, अजिता बाजपेई और नूरी खान को बताया कि जो महिला आग में झुलसी है उसके पति रमजान ने ही उस पर केरोसिन छिड़का है, और महिला को आग लगाने के लिए ना सिर्फ  उकसाया बल्कि दबाव भी बनाया। इस बात के वीडियो उनके पास उपलब्ध है। जब महिला ने आग लगा ली और उसे बुझाने का प्रयास करते जो व्यक्ति दिख रहा है वह वहां का पटवारी है। पटवारी ने महिला को बचाया तो महिला के परिजनों ने पटवारी की जमकर पिटाई की, वह भी घायल हुआ है और अस्पताल में भर्ती है। कलेक्टर ने रमजान के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड होना भी बताएं।
कलेक्टर के इन तर्कों पर सज्जन वर्मा, अजिता बाजपेई और नूरी खान निरुत्तर हो गए। हालांकि घटना को लेकर जांच दल ने सवाल उठाए की बारिश के मौसम में सीमांकन नहीं होता, तहसील न्यायालय में मामले को लेकर 8 अगस्त की तारीख लगी थी तो राजस्व का अमला वहां रास्ता खुलवाने पहले कैसे पहुंचा? रमजान और उसके परिजनों पर जो अपराध पंजीबद्ध हुआ उसमें रमजान के 13 वर्ष के बालक को आरोपी बनाना कहां तक उचित है?

\"\"

मामले को लेकर पत्रकार वार्ता में सज्जन वर्मा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा प्रदेश में दलित और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं। रमजान की खड़ी फसल पर बुलडोजर चलाने से व्यथित महिला ने आत्मदाह की कोशिश की, इसे लेकर रमजान को जबरन फसाने की कोशिश की जा रही है। पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा की रमजान की पत्नी खुद कह रही है कि उसने अपनी फसल उजड़ते देख आत्मदाह की कोशिश की है। रमजान का कहना है कि वह अपनी पत्नी से बहुत मोहब्बत करता है वह ऐसा कैसे कर सकता है। प्रशासन आपसी सहमति की बात कर रहा है तो समझौते पर हस्ताक्षर  क्यों नहीं? इन्हीं तर्कों के साथ पत्रकारों से रूबरू हुए पूर्व मंत्री वर्मा ने प्रशासन की कार्रवाई को गलत करार दिया है।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks