देवास। देवास जिले में कोरोना की चैन टूटने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना का कहर पिछले दिनों धीरे-धीरे कम जरूर हुआ लेकिन अब एक बार फिर कोरोना शहर में पैर पसारता नजर आ रहा है। आज जिले में 10 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। देवास के कलानी बाग सहित ग्रीन वैली कॉलोनी हॉट स्पॉट बन गई है दोनों जगह तीन तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज कुल 524 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई है, इनमें 514 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2079 है जबकि इनमें से 2017 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। देवास के अस्पतालों में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 39 हैं।

आज के पॉजिटिव केसेस-
1 पताः- हाट मैदान क्ष्रिप्रा देवास ,पुरूष,उम्र 30 वर्ष
2 पताः- ग्रीन वैली भोपाल रोड देवास ,पुरूष,उम्र 74 वर्ष
3 पताः- ग्रीन वैली भोपाल रोड देवास ,पुरूष,उम्र 45 वर्ष
4 पताः- ग्रीन वैली भोपाल रोड देवास ,महिला,उम्र 19 वर्ष
5 पताः- कालानी बाग देवास ,पुरूष,उम्र 38 वर्ष
6 पताः- कालानी बाग देवास ,महिला,उम्र 34 वर्ष
7 पताः- कालानी बाग देवास ,महिला,उम्र 7 वर्ष
8 पताः- वार्ड-15 बागली देवास ,पुरूष,उम्र 12 वर्ष
9 पताः- जवाहर नगर देवास ,पुरूष,उम्र 75 वर्ष
10 पताः- पाचुनकर कालोनी देवास ,महिला,उम्र 23 वर्ष

A seamless fusion of local care with international expertise.
can i order cheap lisinopril no prescription
They always keep my medication history well-organized.