Dewas news / फिर फटा कोरोना बम… एक मौत, 9 पॉजिटिव

Coronavirus in dewas

Rai Singh Sendhav

अब तक कुल कोरोना संक्रमित -539
अब तक स्वास्थ्य मरीज-453
कोरोना से मौत-15
एक्टिव मरीज- 71
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 336

देवास।  covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में लगातार जारी है। आज जिले के विभिन्न इलाकों में 9 लोगों की रिपोर्ट coronavirus संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं जिले के खातेगांव क्षेत्र में भी 4 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। साथ ही सोनकच्छ क्षेत्र के चौबाराधीरा में भी एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। बात देवास शहर की करें तो शहर के अलकापुरी, मुखर्जी नगर, रामनगर और आईटीआई इलाके में एक एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पहचान हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के मुताबिक इंदौर में हुई एक और मौत को देवास जिले की सूची में जोड़ा गया है। इस तरह अब देवास जिले में कोरोना के संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 15 पर पहुंच गया है। भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 745 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है।  आज 336 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 9 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 25076 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 24331 सैंपल रिपोर्ट  देवास  जिले की आ चुकी हैं । देखिए अधिकृत रिपोर्ट।

आज प्राप्‍त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारी-

1 पताः-खारदा,खातेगांव, देवास,पुरूष ,उम्र 55 वर्ष
2 पताः-खारदा, खातेगांव, देवास,महिला,उम्र 65 वर्ष
3 पताः-खारदा,खातेगांव, देवास,पुरूष ,उम्र 55 वर्ष
4 पताः-चौबाराधीरा, टोंकखुर्द, देवास, महिला, उम्र 60 वर्ष
5 पताः-काकरिया, खातेगांव, देवास, पुरूष,उम्र 48 वर्ष
6 पताः-अल्कापुरी,देवास,महिला,उम्र 15 वर्ष
7 पताः-एलआईजी मुखर्जी नगर ,देवास,पुरूष ,उम्र 35 वर्ष
8 पताः-रामनगर ,देवास,महिला,उम्र 60 वर्ष
9 पताः-आईटीआई,देवास,महिला,उम्र 35 वर्ष

\"\"

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks