सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। किल कोरोना अभियान के अंतर्गत सरकार द्वारा लिए जा रहेे निर्णय जहांं आम जनता के लिए चर्चा का विषय बनेेे हुए हैं। वहीं आगामी समय में सरकार केे कुुुछ निर्णय होने वाले उपचुनाव में मुद्दे बन के गले की फांस भी बन सकते है। ऐसा ही किल कोरोना अभियान के अंतर्गत वर्तमान में सरकार द्वारा लिया गया एक निर्णय आम जनता के लिए खासा चर्चा का विषय बनने के साथ राजनीतिक गलियारों भी सुर्खियां बटोराता नजर आ रहा है।

नगर लॉक डाउन शराब दुकानें खुली –

बीते दिनों मध्य प्रदेश में बढ़ रहेे कोरोना केस को देखते हुए प्रदेश के गृहमंत्री एवंं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि अब संपूर्ण मध्यप्रदेश में रविवार को लॉकडाउन रहेगा। जिसके चलते आज रविवार को नगर पूरी तरह सेे लॉक डाउन है। लेकिन नगर में शराब दुकानें खुली हुई है। जहां एक और आवश्यक सामग्री दूध, सब्जी, फल, किराना आदि की दुकानें पूरी तरह से बंद है वही शराब की दुकानें खुली होने पर सुबह से ही नगर के गली चौराहों पर सरकार के इस निर्णय को दोहरी नीति का निर्णय बताने की चर्चा बनी रही। जनता में चर्चा बनी है कि कोरोनाकाल में जहां कईयों की रोजी-रोटी बंद हो गई। रोजगार के लाले पड़ गए…. घर गृहस्थी चलाना मुश्किल हो गया। वहीं आम आदमी को व्यापार व्यवसाय से रोककर शराब दुकानों को खोलने की छूट प्रदान कर देना आम जनता के साथ अन्याय हैं।