पुलिस जांच में जुटी

सोनकच्छ। हम बात कर रहे हैं सोनकच्छ तहसील के थाना पीपलरावां अंतर्गत आने वाले गांव कुम्हारिया बनवीर की। जहां शनिवार को एक दुखद घटना सामने आई ।गांव के एक 16 वर्षीय बालक सुजीत पिता लाखनसिंह सेंधव की कुए में डूबने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी अनुसार बालक सुजीत सेंधव शनिवार की दोपहर बाद अपने घर नहीं पहुंचा, तब घरवालों ने गांव में बालक की तलाश की, किंतु सुजीत की कोई जानकारी नहीं मिली। सुजीत की तलाश करते हुए घरवाले गांव के पास स्थित अपने खेतों पर पहुंचे। जहां पास में ही एक 50 फीट गहरे कुए में बालक की चप्पल पानी में तेरती हुई दिखाई दी। जिस पर ग्रामीणों ने कुए में उतरकर बालक की तलाश की तो सुजीत पानी में डूबा मिला। जिसे ग्रामीणों ने कुए से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने पर टीआई राकेश चौहान, एएसआई परमार, आरक्षक विकास पटेल मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेते हुए मर्ग कायमकर, सोनकच्छ शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।