देवास शहर के आवास नगर और शांति पुरा में निकले पॉजिटिव मरीज
शांतिपुरा में 11 साल का बच्चा और आवास नगर में पिता-पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव…


देवास। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। देवास जिले में आज फिर 7 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आज पाए गए 7 पॉजिटिव मरीजों में दो देवास के आवास नगर के ए सेक्टर के हैं। यह दोनों मरीज पिता पुत्र हैं और कृषि उपज मंडी क्रमांक एक में चाय की दुकान चलाते हैं। राहत की बात यह है कि पिछले 15 दिनों से मंडी बंद होने से यह लोग दुकान पर नहीं गए। इसी के साथ एक पॉजिटिव मरीज शांतिपुरा का पाया गया है। शांतिपुरा का यह मरीज 11 वर्ष का है। इसके अलावा एक मरीज जिले के कन्नौद में पाया गया है वही सोनकच्छ क्षेत्र के कुमारिया राव सांवेर और पटाडिया नजदीक मैं भी एक-एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
आपको बता दें हालाकी आज 1214 सैंपल रिपोर्ट आई है उनमें से यह 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए।