देवास के बीराखेड़ी का रहनेवाला है कोरियर बॉय…
अर्जुन बड़ोदा में वेयर हाउस पर करता है काम…, इंदौर में कोरियर का वितरण भी करता है…
मेडिकल टीम ने अमलतास अस्पताल में कराया भर्ती…
देवास में अबतक कुल पॉजिटिव मरीज -217
अब तक देवास में हुई मौत -10
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 172
वर्तमान में एक्टिव मरीज- 35

देवास। देवास जिले में covid-19 का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर देवास में चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आज शहर के मिश्रीलाल नगर और रेलवे स्टेशन रोड से एक-एक तथा इंदिरा नगर बीरा खेड़ी से एक युवक और एक डबल चौकी से कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
आज आई सैंपल रिपोर्ट में देवास के वीरा खेड़ी में रहने वाला जो युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। यह युवक अर्जुन बड़ौदा के एक वेयरहाउस में काम करने के साथ-साथ कोरियर बॉय का काम भी करता है। बताया गया है कि कोरियर का वितरण इंदौर में करता है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए इस कोरियर बॉय को जिला अस्पताल की मेडिकल टीम ने अमलतास अस्पताल पहुंचाया, और परिवार के लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
आज 4 मरीज पॉजिटिव पाए जाने के साथ ही देवास जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 217 पर पहुंच गई है इनमें से 10 की मौत हो चुकी है जबकि 172 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 35 एक्टिव मरीज अभी उपचाररत हैं।

ताजा खबरों से रहे हमेशा अपडेट
टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें..
https://chat.whatsapp.com/JjhFDpIkM0k3C4Razt0MS2