कमल गर्ग राही

कन्नौद। चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर भीलट बाबा नव दुर्गा उत्सव समिति माली मोहल्ला द्वारा मा की घट स्थापना के पहले जेल वाले हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई।
जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए माली मोहल्ला पहुची जहा पूजा अर्चना के साथ दुर्गा प्रतिमा की घट स्थापना की गई, जहा प्रतिदिन धार्मिक अनुषठान के साथ कन्या भोजन होगा।