कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। सोमवार को गणगौर उत्सव में महिलाओं द्वारा चल समारोह निकाला गया। जो तालाब मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः तालाब मंदिर पहुंचा। इस गणगौर उत्सव के चल समारोह का सर्व ब्राह्यण समाज के द्वारा स्वागत किया गया।

इस चल सामरोह में महिलाओं ने गणगौर माता को सिर पर रखकर नृत्य किया व गाजे बाजे के साथ यह त्यौहार मनाया गया।
पौराणिक कथा है की इस दिन भगवान शिव ने पार्वतीजी और पार्वती जी ने समस्त स्त्री समाज को सोभाग्य का वरदान दिया था। यह त्यौहार विशेष तौर पर केवल स्त्रियों के लिए ही होता है। गणगौर का त्यौहार मनाकर माता से महिलाओं ने परिवार की सुख शांति की प्रार्थना की।