पीपरी। प्रकाश जैन के बड़े भाई व सुरेन्द्र, लोकेश, बब्लू जैन के पिताजी व सचिन जैन के ताऊजी ,कुणाल, समीर, नमन, बाबू के दादाजी समाज सेवी कोमलचन्द जैन (निवासी पोटला, पिपरी)का सोमवार देवलोक गमन(निधन) हो गया। धाराजी घाट नर्मदा तट पर अन्तिम संस्कार किया गया। हीरालाल दांगी, शेलेन्द्र अग्रवाल ,भरत राठौड़ ,कैलाश सेंधव, गिरधर गुप्ता, जुगलकिशोर माहेश्वरी, गोपाल माहेश्वरी,अजय शर्मा ,दुर्गेश गुप्ता, प्रकाश चंद जैन, मालसिंह पटेल बुधन भाई ,गब्बर जायसवाल, कैलाश शर्मा, आशीष भाटी,सुमित गुप्ता, सचिन माहेश्वरी,उमाशंकर दांगी , जितेंद्र यादव, दिनेश गुप्ता, आदि ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उठावना बुधवार को..
प्रकाश जैन बड़े भाई व सुरेन्द्र, लोकेश, बब्लू जैन के पिताजी व सचिन जैन के ताऊजी, कुणाल,समीर, नमन, बाबू के दादाजी समाज सेवी कोमलचन्द जैन का स्वर्गवास दिनाक 11 मार्च 2019 सोमवार को हो गया उठावना 13 मार्च बुधवार को ग्रह निवास पोटला पर सुबह 11 बजे रखा गया है
शोकाकुल प्रकाश चंद जैन पोटला पिपरी जिला देवास(म प्र)99264-77701