एक फौजी की जगह दे रहा था परीक्षा…
देवास के के पी कॉलेज का मामला…
B.A. द्वितीय वर्ष राजनीति विज्ञान का पेपर देते पकड़ाया…
फोटो और हस्ताक्षर का मिलान नहीं होने से आया था शक के घेरे में…
प्राचार्य की रिपोर्ट पर नाहर दरवाजा थाना में मामला दर्ज…
देवास। के पी कॉलेज में एक दूसरे छात्र की जगह परीक्षा देता एक मुन्ना भाई पकड़ में आया है। B.A. द्वितीय वर्ष राजनीति विज्ञान के पेपर में एक छात्र की जगह यह मुन्ना भाई पेपर देने आया था। शीट में फोटो और हस्ताक्षर का मिलान नहीं होने पर वीक्षक को शक हुआ, तो बात पर प्राचार्य तक पहुंची। पूछताछ में पहले तो उसने बरगलाने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस बुलाई गई तो वास्तविकता सामने आ गई और उसे पुलिस थाने ले गई। आरोपी युवक का नाम नरेन्द्रसिंह पिता हरि सिंह निवासी संवरसी बताया गया है। नाहर दरवाजा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपको बता दें देवास के पी कॉलेज में B.A. द्वितीय वर्ष के राजनीति विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। वीक्षक जब परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर और फोटो का मिलान कर रहे थे, तो एक छात्र के हस्ताक्षर और फोटो का मिलान नहीं हो पाया। परीक्षार्थी दिलबर सिंह पिता ईश्वरसिंह राजपूत निवासी रोजड़ी को यह परीक्षा देना थी। बताया गया है कि परीक्षार्थी दिलबर फौज में है। उसकी जगह यह युवक परीक्षा देने बैठा था। मामला सामने आने के बाद कालेज प्रशासन हरकत में आ गया और फर्जी रूप से परीक्षा दे रहे युवक को प्रिंसिपल के सामने लाया गया। प्रिंसिपल एसएल वरे ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम और नंबर गलत बताएं। उसके द्वारा बताए गए नंबरों पर कॉल करने पर फोन यहां वहां लगते रहे। प्रिंसिपल ने नाहर दरवाजा थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर कॉलेज पहुंची पुलिस आरोपी युवक को थाने ले आई। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसका नाम नरेंद्र है और वह संवरसी का रहने वाला है। नाहर दरवाजा थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश पटेल के मुताबिक आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी व परीक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।