बागली। वरिष्ठ शिक्षक बंशीधर सिसोदिया के पिता व जटाशंकर सेवा समिति के सदस्त व दर्जी समाज के वरिष्ठ रामचन्द्र सिसोदिया(85) का लम्बी बिमारी उपरान्त शुक्रवार को निधन हो गया।वे मुरलीधर,जगदीश के पिता एवं सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिसौदिया एव. अंतिम, दादाजी थे। स्व.सिसौदिया जनसंघ के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कैलाशचन्द्र जोशी के सहयोगी थे।धार्मिक-सामाजिक कार्यो में उनकी अग्रणीय भूमिका होती थी!अंतिम यात्रा कल प्रातः 10 बजे उनके निवास से स्थानिय मुक्तिधाम जाएगी!
