कन्नौद, (कमल गर्ग राही)। बस स्टैंड के समीप नगर का एकमात्र तालाब इस वर्ष सूखा ही रहा, तालाब के एक ओर खेडापति हनुमान मन्दिर, नरसिंह मन्दिर, नील कंठेश्वर महादेव मन्दिर, शनि मन्दिर आदि देवालय होने से तालाब के भरे रहने पर यहां हमेशा रमणीक दृश्य रहता था, लेकिन इस बार बारिश कम होने से तालाब पानी से नही भरा। यही वजह है कि इस वर्ष मंदिरों के समीप लोगों को मनोहारी दृश्य देखने को नही मिल रहा।

इस वर्ष तो बारिश के मोसम के दौरान तालाब में पानी बिलकुल नही भरने से यह क्रिकेट का मैदान का रूप ले चुका है। तालाब किनारे आराम कुर्सियों पर बुजुर्ग घंटो बच्चो को साथ लेकर बैठा करते थे, लेकिन वह बात अब नही रही। इस तरह सूखे तालाब को लेकर बुजुर्ग रामानंद उपाध्याय, प्रेम बाथरे, रमेश शर्मा, हिन्दनाथ राजगुरू, रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हमने पहले ऐसा कभी नही देखा ,पहली बार ही ऐसा हुआ की तालाब पूरी तरह से सूखा पडा है, जबकि होली तक तालाब मे पानी सरा रहता था। जहाँ खासकर गर्मी मे पशु पक्षी पानी पिया करते थे। पिछले दिनों विधायक आशीष शर्मा के प्रयास से नगर पंचायत ने इसके सौंदर्यकरण के लिए लाखों का बजट बनाकर निर्माण कार्य भी शुरू किया था, लेकिन कुछ दिनों काम चलने के बाद वह भी बन्द हो गया ,नागरिकों ने नर्मदा पाइप लाइन से इसे जोडकर भरने की मांग की, ताकि तालाब भरने से उसका वास्तविक स्वरूप वापस लौट सके।