मुकेश पाटीदार/बागली
इंदौर बेतुल मार्ग पर एक बाईक पर जा रहे बाईक सवारो को अज्ञात वाहन ने अकबरपुर के पास टक्कर मार दी जिसमे एक की मोके पर मोत हो गई वही दो लोग घायल हो गये,मंगलवार की रात को को अज्ञात वाहन की टक्कर से रोहित सरगरा 18 वर्ष की मौत हो गई रोहित अपने मामा दिनेश सरगरा के साथ बैंड बजाने का काम करने के लिए दूधिया जाता आता था मंगलवार को भी काम हो जाने के बाद अपने घर करनावद वार्ड क्रमांक 14 होरियाखो आ रहा था अकबरपुर मोबाइल टावर के सामने अचानक तेज गति से जा रहे अज्ञात वहान ने टक्कर मार दी जिससे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी डबल चौकी एंव डायल हंड्रेड को दी, सुचना मिलने पर पायलेट रवि पटेल आरक्षक संजय जाटव मोके पर पहुचे|

