मुकेश पाटीदार/बागली
8 साल से फरार दो आरोपियों को कमलापुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से आरोपियों को जेल भेज दिया गया, न्यायालय बागली के प्रकरण क्रमांक 654/15 , अपराध क्रमांक 245/15 में स्थाई वारंटी बाबूलाल पिता मांगीलाल उम्र 45 साल निवासी ग्राम ब्लॉक ढिंगर खेड़ा व राहुल पिता बाबूलाल नायक जाति बंजारा निवासी ग्राम ब्लॉक ढींगर खेड़ा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया इस कार्रवाई में उप निरीक्षक राकेश नरवरिया सऊनि विलियम खालको आरक्षक 568 रोहित सैनिक 87 किशोर की सराहनीय भूमिका रही
