पूर्व विधायक स्व. श्याम होलानी की पुण्यतिथि पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

पुरषोत्तम चौबे/कांटाफोड़
बागली विधानसभा के पूर्व विधायक स्व. श्याम होलानी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रीराम वेयर हाउस खातेगांव में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अशोक कप्तान, पूर्व विधायक कैलाश कुण्डल, रामेश्वर गुर्जर, प्रदेश प्रवक्ता आनद जाट, गौतम बंटू गुर्जर, ओम पटेल, कन्नौद जनपद अध्यक्ष रेवाराम सारण, लखनीनारायण बंडे वाला मुख्य रूप से उपस्थित रहें, इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव द्वारा स्व. श्याम होलानी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्याम होलानी ने अपना जीवन मानव सेवा मैं समर्पित किया। परोपकार और जनसेवा उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य था उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा पथ प्रदर्शित करते रहेंगे… उन्होंने अपना जीवन अपने नाम के अनुरूप जिया और अपने जीवन को सार्थक किया। उन्होने कहा की हर क्षेत्र में गरीबो के मसीहा बनकर जनता के लिए लड़ाई लड़ते रहे इस अवसर पर होलानी परिवार के शैलेश होलानी ने कहा की हमारे काका जी के अधूरे सपने कार्ययो को होलानी परिवार निरंतर आगे इसी तरह बड़ाते रहेंगे |
इस दौरान राजेश होलानी, मनोज होलानी, नप अध्यक्ष कैलाश अमोदियां, खल सरपंच विष्णु मीणा, राजाराम यादव, श्रीनिवास तिवारी, निर्मल पुरोहित, मुकेश राठौर, सहित सैकड़ों कार्यकर्तायो ने अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन कपिल लाठी अजनास ने किया। साथ ही नगर परिषद कांटाफोड़ मे भी स्व श्याम होलानी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने उपस्थित होकर अपने नेता को श्रद्धांजलि दी।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks