कोरोना से बिगड़े देवास के हालात …, आज  31 नए पॉजिटिव, एक मौत भी..

आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 531
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -1240
कोरोना से मौत-20
एक्टिव मरीज- 204
अब तक स्वस्थ मरीज- 1016

Rai Singh Sendhav

देवास। आज गुरुवार को देवास जिले में 31 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा आज आई 531 सैंपल रिपोर्ट में आया है। आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ढाई दर्जन के आंकड़े को पार कर गई। आज आए  31 पॉजिटिव मरीज एक दिन में अब तक का  सबसे अधिक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा है। आज देवास में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। अब देवास जिले में कोरोना संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है।
आज देवास के सबसे बड़े कोविड-19 सेंटर अमलतास अस्पताल कैंपस से भी 3 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

कोविड-19 का संक्रमण देवास शहर सहित जिले के ग्रामीण अंचल में कोहराम मचा रहा है। आज देवास शहर के मिश्रीलाल नगर में तीन और बैंक नोट प्रेस कॉलोनी में तीन कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा शहर के भवानी सागर, पुष्प कुंज कॉलोनी, बालगढ़, संजय नगर, रामनगर एनेक्स, अनिलश्रीनगर, भवानी सागर, कालानी बाग, सुपरमार्केट और विकास नगर में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है।

आज जिले पिपलोदा, तुमड़ावदा, खूटखेड़ा सोनकच्छ, खातेगांव, सतवास और राजोदा के अलावा बरोठा में तीन और सन्नोड में दो कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। देखिए अधिकृत रिपोर्ट।

आज की रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस –

1 पताः-भवानी सागर ,देवास, पुरूष ,उम्र 29 वर्ष
2 पताः-पिपलोदा,देवास, पुरूष ,उम्र 34 वर्ष
3 पताः-अमलतास कैम्पस,,देवास ,महिला ,उम्र 30 वर्ष
4 पताः-अमलतास कैम्पस,,देवास ,पुरूष ,उम्र 22 वर्ष
5 पताः-पुष्पकुंज कालोनी,,देवास ,महिला ,उम्र 42 वर्ष
6 पताः-तुमडावदा,,देवास ,पुरूष ,उम्र 23 वर्ष
7 पताः-मिश्रीलाल नगर ,देवास ,महिला ,उम्र 54 वर्ष
8 पताः-मिश्रीलाल नगर ,देवास ,महिला ,उम्र 30 वर्ष
9 पताः-खुटखेडा,सोनकच्छ ,देवास ,पुरूष ,उम्र 65 वर्ष
10 पताः-वार्ड-11 खातेगांव,देवास, पुरूष ,उम्र 47 वर्ष
11 पताः-कालेदिया बरखेडा,बरोठा ,देवास ,पुरूष ,उम्र 50 वर्ष
12 पताः-बरोठा,देवास ,महिला ,उम्र 60 वर्ष
13 पताः-बरोठा,देवास ,महिला ,उम्र 50 वर्ष
14 पताः-सतवास ,देवास ,पुरूष ,उम्र 55 वर्ष
15 पताः-अमलतास कैम्पस,,देवास ,पुरूष ,उम्र 31 वर्ष
16 पताः-नई आबादी नागदा रोड बालगढ,,देवास ,पुरूष ,उम्र 58 वर्ष
17 पताः-संजय नगर,,देवास ,,,महिला ,उम्र 55 वर्ष
18 पताः-राम नगर एनएक्स ए.बी. रोड ,,देवास ,पुरूष ,उम्र 67 वर्ष
19 पताः-अनिलश्री नगर ,देवास, ,महिला ,उम्र 38 वर्ष
20 पताः-भवाना सागर ,देवास ,पुरूष ,उम्र 56 वर्ष
21 पताः-भवाना सागर ,देवास , महिला ,उम्र 16 वर्ष
22 पताः-कालानी बाग ,देवास , महिला ,उम्र 52 वर्ष
23 पताः-बजरंगपरुा राजोदा ,देवास ,पुरूष ,उम्र 75 वर्ष
24 पताः-सुपर मार्केट ,देवास ,पुरूष ,उम्र 47 वर्ष
25 पताः-सन्नौड ,देवास ,,महिला ,उम्र 39 वर्ष
26 पताः-सन्नौड ,देवास ,,महिला ,उम्र 26 वर्ष
27 पताः-मिश्रीलाल नगर ,देवास ,पुरूष ,उम्र 32 वर्ष
28 पताः-बीएनपी कालोनी ,देवास ,,महिला ,उम्र 43 वर्ष
29 पताः-बीएनपी कालोनी ,देवास ,,महिला ,उम्र 20 वर्ष
30 पताः-बीएनपी कालोनी ,देवास ,,पुरूष ,उम्र 46 वर्ष
31 पताः-विकास नगर ,देवास ,,पुरूष ,उम्र 60 वर्ष

\"\"

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks