देवास में कोरोना का कोहराम जारी…, अब तक के सबसे ज्यादा 32 पॉजिटिव आज, बिगड़े हालात, राजोदा नया हॉटस्पॉट

Coronavirus in Dewas

Rai Singh Sendhav

आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 482
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -1272
कोरोना से मौत-20
एक्टिव मरीज- 165
अब तक स्वस्थ मरीज- 1087

देवास। देवास में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। शुक्रवार को देवास जिले में 32 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पिछले कई दिनों से रोजाना दो ढाई दर्जन पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। आज आए  32 पॉजिटिव मरीज एक दिन में अब तक का  सबसे अधिक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा है। अब तक देवास जिले में कोरोना संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 20 है।
आज देवास के सबसे बड़े कोविड-19 सेंटर अमलतास अस्पताल कैंपस से भी 3 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, और बीएनपी कैम्पस में भी 3 नए मरीज पाए गए हैं। वहीं जिले का ग्राम राजोदा अब नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां 4 मरीज पाए गए हैं, जबकि खातेगांव क्षेत्र में 3 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए।

कोविड-19 का संक्रमण देवास शहर सहित जिले के ग्रामीण अंचल में कोहराम मचा रहा है। आज देवास की बैंक नोट प्रेस कॉलोनी में तीन कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा शहर के मुखर्जी नगर, कॉलानी बाग, नई आबादी, प्रेम नगर part-2, अग्रसेन नगर, पुलिस लाइन, शिव शक्ति नगर, बीमा अस्पताल कैंपस, रसूलपुर, श्रीजी विहार, विकास नगर में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है।

आज जिले के ग्राम राजोदा, जोसेफ हॉस्पिटल बागली, सतवास, सन्नोड, चौबारा धीरा, कंजर पोस्ट कमलापुर, बरोठा, खातेगांव और डबल चौकी में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। देखिए अधिकृत रिपोर्ट।

आज की रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस –

1 पताः-मुखर्जी नगर ,देवास, पुरूष ,उम्र 42 वर्ष
2 पताः-कालानी बाग ,देवास ,पुरूष ,उम्र 24 वर्ष
3 पताः-नई आबादी ,देवास ,पुरूष ,उम्र 42 वर्ष
4 पताः-प्रेम नगर-2,,देवास ,पुरूष ,उम्र 47 वर्ष
5 पताः-अग्रसेन नगर,देवास ,पुरूष ,उम्र 43 वर्ष
6 पताः-पुलिस लाईन,,देवास ,पुरूष ,उम्र 63 वर्ष
7 पताः-शिवशक्ति,नगर,देवास ,पुरूष ,उम्र 55 वर्ष
8 पताः-राजोदा,देवास ,पुरूष ,उम्र 47 वर्ष
9 पताः-राजोदा,देवास ,महिला ,उम्र 45 वर्ष
10 पताः-राजोदा,देवास ,महिला ,उम्र 19 वर्ष
11 पताः-राजोदा,देवास ,पुरूष ,उम्र 70 वर्ष
12 पताः-जोसेफ हाॅस्पिटल,बागली ,देवास ,पुरूष ,उम्र 62 वर्ष
13 पताः-बीमा अस्पताल कैम्पस उज्जैन रोड,देवास ,पुरूष ,उम्र 26 वर्ष
14 पताः-रसलपुर ,देवास ,पुरूष ,उम्र 23 वर्ष
15 पताः-वार्ड-11 सतवास,,देवास ,पुरूष ,उम्र 42 वर्ष
16 पताः-पदमपुरा-सन्नौड,देवास ,पुरूष ,उम्र 29 वर्ष
17 पताः-चैबाराधीरा,देवास ,पुरूष ,उम्र 67 वर्ष
18 पताः-कन्जहर पोस्ट कमलापुर,देवास ,पुरूष ,उम्र 62 वर्ष
19 पताः-कृष्णपुरा ,देवास ,पुरूष ,उम्र 42 वर्ष
20 पताः-बीएनपी कालोनी ,देवास ,,महिला ,उम्र 85 वर्ष
21 पताः-बीएनपी कालोनी ,देवास ,,पुरूष ,उम्र 22 वर्ष
22 पताः-बीएनपी कालोनी ,देवास ,,महिला ,उम्र 18 वर्ष
23 पताः-श्री.जी. विहार कालोनी ,देवास ,पुरूष ,उम्र 25 वर्ष
24 पताः-विकास नगर ,देवास ,महिला ,उम्र 26 वर्ष
25 पताः-बरोठा ,देवास ,पुरूष ,उम्र 28 वर्ष
26 पताः-वार्ड-1 खातेगांव ,देवास ,,महिला ,उम्र 44 वर्ष
27 पताः-वार्ड-1 खातेगांव ,देवास ,,महिला ,उम्र 41 वर्ष
28 पताः-वार्ड-1 खातेगांव ,देवास ,,महिला ,उम्र 26 वर्ष
29 पताः-डबलचैकी ,देवास ,,पुरूष ,उम्र 65 वर्ष
30 पताः-अमलतास कैम्पस,,देवास ,महिला ,उम्र 29 वर्ष
31 पताः-अमलतास कैम्पस,,देवास ,पुरूष ,उम्र 23 वर्ष
32 पताः-अमलतास कैम्पस,,देवास ,पुरूष ,उम्र 21 वर्ष
                                                 

\"\"

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks