शहर की सनसिटी विकास नगर और रानी बाग में निकले पॉजिटिव मरीज
एक मरीज खातेगांव क्षेत्र में भी पॉजिटिव मिला
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -437
अब तक स्वास्थ्य मरीज-385
कोरोना से मौत-10
एक्टिव मरीज- 42
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 207
आज की सैंपल रिपोर्ट में नेगेटिव- 202
आज तक रिपोर्ट आना शेष- 538

देवास। covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर शहर सहित जिले में 5 लोगों की रिपोर्ट coronavirus संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आज आए 5 पॉजिटिव मरीजों में रानी बाग के दो विकास नगर का एक और सनसिटी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया वही खातेगांव का भी एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 538 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज 207 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 5 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 19110 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 18572 सैंपल रिपोर्ट देवास जिले की आ चुकी हैं । देखिए अधिकृत रिपोर्ट।
आज प्राप्त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारी-
1 पताः-एचआईजी विकास नगर , देवास, पुरूष, उम्र 47 वर्ष
2 पताः-सनसीटी पार्ट-1,देवास, महिला , उम्र 65 वर्ष
3 पताः-वार्ड-15 खातेगांव, देवास, पुरूष, उम्र 48 वर्ष
4 पताः-रानीबाग, देवास, पुरूष, उम्र 55 वर्ष
5 पताः-रानीबाग, देवास, पुरूष, उम्र 21 वर्ष
