सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा शुक्रवार को सोनकच्छ स्थित श्री महाराणा प्रताप चौक पर,आरक्षण को 9 वीं अनुसूची में डालने के विरोध को लेकर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, घटिया विधायक रामलाल मालवीय, तराना विधायक महेश परमार का पुतला दहन किया गया। जहां सभी सामान्य वर्ग ओर पिछड़ा वर्ग के लोगो ने आकर अपना विरोध दर्ज करवाया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बताया की उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया, तराना विधायक महेश परमार एवं घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय ने आरक्षण को 9 वीं सूची में डालने का समर्थन किया था। जिसके विरोध में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा पुतला दहन किया गया ओर कहा की जो भी राजनीतिक दल ओर नेता आरक्षण को 9 वीं अनुसुचि में डालने का समर्थन करेगा। उन सभी का श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मध्यप्रदेश में 24 सिटो पर होने वाले उपचुनाव मे विरोध करेगी।
साथ ही राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवपाल सिंह बिसाखेड़ी ने बताया हम किसी जाति समुदाय के खिलाफ नहीं है, परंतु जाति के हिसाब से आरक्षण देने व स्वर्ण व ओबीसी समाज के साथ भेदभाव का हम विरोध करते हैं। करणी सेना मध्यप्रदेश के जीवनसिंह शेरपुर के नेतृत्व में इस बात का विरोध करती है। पुतला दहन में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवपाल सिंह बीसाखेड़ी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिंह (बाबा) बिंजाना, जिला उपाध्यक्ष प्रवीणसिंह खेड़ा, जिला सचिव सवाईसिंह ओड़नी, तहसील अध्यक्ष भानुप्रतापसिंह बावई, नगर उपाध्यक्ष राजपालसिंह सांवेर एवं आदि करणी सैनिक मौजूद थे।
