देवास कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने की अपील
जिले वासियो से की अपील – सन्डे को ना निकले,यदि कोई भी व्यक्ति रविवार को बगैर मॉस्क के बाहर निकलता है…उसके खिलाफ होगा हेवी जुर्माना
साथ ही की रिकवेस्ट – खाने और मेडिकल से सम्बंधित (अतिआवश्यक कार्य भी लिख सकते है) ज़रूरत ना हो तो बाहर ना निकले,लोग अपने घरो में रहे…आज शाम तक निर्देश ज़ारी करने की भी कही बात
बोले कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला – मप्र सरकार की एडवाजरी आई है,वो यह कहती है,कि कोरोना वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए यथासम्भव हम लोगो को Sunday के दिवस बाहर निकलने से डिस्क्रेज करना है..

रविवार को रहेगा पूरा लॉक डाउन
सभी से सहयोग की, की अपील
कहा – काफी संख्या में देवास जिले में पिछले दिनों सेम्पल लिए गए,लेकिन पॉजिटीव मरीजो की संख्या में आयी कमी
यदि एक दो दिन ये वायरस की सायकल रूकती है,तो बेहतर रिज़ल्ट सामने आयेगे