कन्नौद के टाक्लीखेडा में कोरोना का कहर,  विकासनगर में भी 2 पॉजिटिव

देवास। कोरोना ने एक बार फिर कन्नौद के ग्रामीण क्षेत्र टाक्लीखेडा में कहर बरपाया है। कन्नौद के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की धमाकेदार आमद दी है। आज जिले में कुल 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें टाक्लीखेडा में 4 और देवास के विकासनगर के दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Rai Singh Sendhav

◆ आज दिनांक तक जिले के मिले कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव) प्रकरण संख्या -250
◆ आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव)मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या-207
◆ आज दिनांक तक कुल कोरोना संक्रमित पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु संख्या-10
◆ आज दिनांक तक जिले के कोरोना संक्रमित (एक्टीव) मरीज संख्या-33

आज के न्यू पाजीटिव जानकारीः-
1. निवासी- टाक्लीखेडा,कन्नौद,देवास पुरूष उम्र 48 वर्ष (लैब रिपोर्टः- बीएमएचआरसी भोपाल से )
2. निवासी- टाक्लीखेडा,कन्नौद,देवास पुरूष उम्र 24 वर्ष (लैब रिपोर्ट:-बीएमएचआरसी भोपाल से )
3. निवासी- टाक्लीखेडा,कन्नौद,देवास महिला उम्र 17 वर्ष (लैब रिपोर्ट:- बीएमएचआरसी भोपाल से )
4 .निवासी- टाक्लीखेडा,कन्नौद,देवास महिला उम्र 16 वर्ष (लैब रिपोर्ट:- बीएमएचआरसी भोपाल से )
5 .निवासी- विकास नगर,देवास पुरूष उम्र 43 वर्ष (लैब रिपोर्ट:- जिला चिकित्सालय से )
6 .निवासी- विकास नगर,देवास महिला उम्र 35 वर्ष (लैब रिपोर्ट:- जिला चिकित्सालय true NAAT से )

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks