देवास। कोरोना ने एक बार फिर कन्नौद के ग्रामीण क्षेत्र टाक्लीखेडा में कहर बरपाया है। कन्नौद के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की धमाकेदार आमद दी है। आज जिले में कुल 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें टाक्लीखेडा में 4 और देवास के विकासनगर के दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

◆ आज दिनांक तक जिले के मिले कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव) प्रकरण संख्या -250
◆ आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव)मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या-207
◆ आज दिनांक तक कुल कोरोना संक्रमित पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु संख्या-10
◆ आज दिनांक तक जिले के कोरोना संक्रमित (एक्टीव) मरीज संख्या-33
आज के न्यू पाजीटिव जानकारीः-
1. निवासी- टाक्लीखेडा,कन्नौद,देवास पुरूष उम्र 48 वर्ष (लैब रिपोर्टः- बीएमएचआरसी भोपाल से )
2. निवासी- टाक्लीखेडा,कन्नौद,देवास पुरूष उम्र 24 वर्ष (लैब रिपोर्ट:-बीएमएचआरसी भोपाल से )
3. निवासी- टाक्लीखेडा,कन्नौद,देवास महिला उम्र 17 वर्ष (लैब रिपोर्ट:- बीएमएचआरसी भोपाल से )
4 .निवासी- टाक्लीखेडा,कन्नौद,देवास महिला उम्र 16 वर्ष (लैब रिपोर्ट:- बीएमएचआरसी भोपाल से )
5 .निवासी- विकास नगर,देवास पुरूष उम्र 43 वर्ष (लैब रिपोर्ट:- जिला चिकित्सालय से )
6 .निवासी- विकास नगर,देवास महिला उम्र 35 वर्ष (लैब रिपोर्ट:- जिला चिकित्सालय true NAAT से )