कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद/ देवास। कन्नौद एडीजे न्यायालय में वरिष्ठ बाबू के पद पर पदस्थ रहे एवं वर्तमान में देवास जिला न्यायालय में पदस्थ अरविंद सोलंकी की सुपुत्री कुमारी आर्याश्री सोलंकी ने सेंट थॉम एकेडमी देवास से विज्ञान संकाय (गणित) में 95% अंक लाकर विद्यालय सहित देवास जिले में टॉप कर गौरान्वित किया है । उनकी इस उपलब्धि पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजीव कुंडल सचिव विनोद पटवा शिशिर मंटु जोशी उपाध्क्ष विजय बोहरे शैलेन्द्र पांचाल योगेंद्र मेहरा राजू तिवारी राजेश व्यास प्रदीप पटवा महेंद्र सिंह राठौर आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है।
