रूपेश जायसवाल.
पीपरी। लक्ष्य हमारा मोदी दोबारा.., लोकसभा चुनाव में जीत का संकल्प के साथ पुनः नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य को लेकर सनातन विचार मंच नर्मदा मंदिर परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बागली विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे, विशेष अतिथि डिजिटल इंडिया के उज्जैन संभाग के संयोजक जयवर्धन जोशी, अजय शर्मा,गिरधर गुप्ता, छतर सिंह राजपूत, शैलेंद्र अग्रवाल रहे।

जोशी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलवाया ,इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हीरालाल दांगी, मंडी उपाध्यक्ष जीवनसिंह दांगी, नमो विचार मंच मण्डल अधक्षय रुपैश जायसवाल,विनोद द्विवेदी, अखिलेश जी, मोहित जी, सोनू जी, सनी यादव, दिलीप चौहान, महेश यादव, जितेन यादव, नीरज महाजन, महेश परले, यसवंत परिहार, गोपाल जामले,सहित भाजपा के सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन सुमित गुप्ता ने किया आभार भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अजय शर्मा ने माना।