अब तक कुल कोरोना संक्रमित -529
अब तक स्वास्थ्य मरीज-453
कोरोना से मौत-14
एक्टिव मरीज- 62
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 322

Coronavirus in Dewas
देवास। covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में पैर पसारते ही जा रहा है। आज जिले के विभिन्न इलाकों में 5 लोगों की रिपोर्ट coronavirus संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले के खातेगांव क्षेत्र में 2 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। साथ ही टोंकखुर्द क्षेत्र के सालमखेड़ी में भी दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। देवास की चामुंडा पुरी में भी एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है।
स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के मुताबिक इस तरह अब देवास जिले में कोरोना के संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 14 पर पहुंच गया है। भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 336 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज 322 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 5 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 24331 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 23995 सैंपल रिपोर्ट देवास जिले की आ चुकी हैं । देखिए अधिकृत रिपोर्ट।
आज प्राप्त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारी-
1 पताः-सालेमखेडी,टोंकखुर्द, देवास,पुरूष ,उम्र 65 वर्ष
2 पताः-सालेमखेडी टोंकखुर्द, देवास,पुरूष ,उम्र 65 वर्ष
3 पताः-वार्ड .न.-2 खातेगांव, देवास,पुरूष ,उम्र 48 वर्ष
4 पताः-वार्ड .न.-2 खातेगांव, देवास,महिला,उम्र 48 वर्ष
5 पताः-चामुंडापुरी, देवास,पुरूष ,उम्र 42 वर्ष
