पॉजिटिव मरीजों में देवास के 6, सोनकच्छ के चार और टोंक खुर्द क्षेत्र के देवली का एक
आज कुल रिपोर्ट आई 128…
इनमें 110 निगेटिव…
पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट रिपोर्ट एक
116 सैंपल रिपोर्ट आना शेष…
देवास में अबतक कुल पॉजिटिव मरीज -174
अब तक देवास में हुई मौत -10
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 108
वर्तमान में एक्टिव मरीज- 56

देवास। कोरोना का संक्रमण देवास जिले तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। आज देवास और सोनकच्छ में कोरोना कहर बनकर टूट पड़ा। यह पहला मौका है जब देवास जिले में 1 दिन में दहाई का आंकड़ा कोरोना पॉजिटिव का पार हुआ है। आज देवास जिले में 11 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। आज पाए गए 11 पॉजिटिव मरीजों में देवास के 6 सोनकच्छ के 4 और टोंक खुर्द क्षेत्र के ग्राम देवली का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। देवास का पीठा रोड और बीएनपी एक बार फिर हॉटस्पॉट बन चुका है। आज फिर बीएनपी में दो मरीज पाए गए जबकि पीठा रोड क्षेत्र के 4 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बीएमएचआरसी लैब से आने वाली रिपोर्ट में आज एक रिपोर्ट पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट की गई है वही अस्पताल में भर्ती मरीजों की रिपीट सैंपल रिपोर्ट में 1 मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और पांच भर्ती मरीजों की रिपीट सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इस तरह आज जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के 11 पॉजिटिव मरीज आने के बाद देवास जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 174 पर पहुंच गई है इनमें से 10 की मौत हो चुकी है जबकि 108 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 56 एक्टिव मरीज अभी उपचाररत हैं।
आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में न्यू पॉजिटिव प्रकरण की जानकारी:-
01-पता- पीठा रोड़,देवास-M-38 वर्ष
02-पता- पीठा रोड़,देवास-F-35 वर्ष
03-पता- पीठा रोड़,देवास-F-43 वर्ष
04-पता- पीठा रोड़,देवास-F-16 वर्ष
05-पता- cisf यूनिट लाइन बेरक बीएनपी देवास-M-32 वर्ष
06-पता- लक्ष्मीबाई मार्ग सोनकच्छ,देवास-M-24 वर्ष
07-पता- लक्ष्मीबाई मार्ग सोनकच्छ,देवास-M-20 वर्ष
08-पता- लक्ष्मीबाई मार्ग सोनकच्छ,देवास-M-16 वर्ष
09-पता- लक्ष्मीबाई मार्ग सोनकच्छ,देवास-F-45 वर्ष
10-पता- देवली ,टोंकखुर्द, जिला देवास-F-19 वर्ष
11-पता- बीएनपी कॉलोनी देवास, जिला देवास-F-26 वर्ष

टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यह लिंक क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FSdr81XdeTP1XZd3EXjdtt