अमोना में दो शांतिपुरा और पठान कुआं में एक-एक, शिप्रा में भी एक पॉजिटिव
जिले के 124 सैंपल की आई रिपोर्ट…
नेगेटिव 117
देवास में अबतक कुल पॉजिटिव मरीज -73
अब तक देवास में हुई मौत -8
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 40
वर्तमान में एक्टिव मरीज- 25

देवास। देवास में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। आज पांच मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें अमोना में दो शांतिपुरा पठान कुआं और शिप्रा में एक एक पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
आपको बता दें आज आई सैंपल रिपोर्ट में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक 124 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 117 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 5 नए पॉजिटिव सामने आए हैं और 2 सैंपल की रिपोर्ट रिजेक्ट हुई है।
आज कुल-05 न्यू पॉजिटिव (नऐ )मरीजों की जानकारी:-
01-पता- पठानकुआं देवास, पुरूष- उम्र 55 वर्ष
02-पता-अमौना , देवास महिला-उम्र 28 वर्ष
03-पता-अमौना, देवास महिला-उम्र 9 वर्ष
04-पता-53 शान्तिपुरा, देवास पुरूष उम्र 13 वर्ष
05-पता-क्षिप्रा,जिला इंदौर ,पुरूष-उम्र 28 वर्ष (इंदौर जिले का केस इंदौर में जोड़ा जायेगा।)
आज की स्थिति
देवास में कुल पॉजिटिव मरीज -73
अब तक देवास में हुई मौत -8
स्वस्थ हुए – 40
एक्टिव मरीज- 25