अंकित कांठेड

हाटपीपल्या। न्याज मोहम्मद पटेल, जान मोहम्मद पटेल ,निसार पटेल, मरहूम जहूर पटेल ,सफाद पटेल के पिता व पत्रकार नौशाद पटेल , बंटी पटेल, अकरम पटेल ,व इमरान पटेल के दादा मुस्लिम समाज हाटपीपल्या के सदर हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक वरिष्ठ समाज सेवी हाजी हाबू खां पटेल का गत दिवस निधन हो गया !
हाजी हाबू खां पटेल के निधन पर दिवंगत के निवास पर पहुँच कर देवास नगर निगम सभापति अंसार अहमद हाथी वाले , भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिह बेस, पार्षद राजेश यादव पार्षद विनय सांगते देवास आदि ने श्रधांजलि अर्पित की व परिवार को सांत्वना दी !