संझा लोकस्वामी कार्यालय पर हुई कार्यवाही पर हो रहा कड़ा विरोध

भोरासा प्रेस क्लब ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

संतोष गोस्वामी

Rai Singh Sendhav

भौरासा। संझा लोकस्वामी समाचार पत्र के द्वारा लगातार हनीट्रैप मामले में सफेदपोशों के काले कारनामो को उजागर किये जाने से बोखलाए इंदौर के प्रशासनिक तंत्र ने कल रात्रि को द्वेषतापूर्ण तरीके से संझा लोकस्वामी समाचार पत्र के कार्यालय के साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठानों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में छापे डाले गए थे जिसके विरोध में आज सुबह 11:00 बजे भौरासा प्रेस क्लब के द्वारा राज्यपाल के नाम से तीन मांगों को लेकर नायब तहसीलदार कु रुचि गोयल को ज्ञापन दिया गया और इन मांगों को 24 घंटों में पूर्ण न करने पर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने की बात भी कही है।वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम जी नागर नाना गुरु ने बताया कि संझा लोकस्वामी कार्यालय पर इंदौर के प्रशासनिक तंत्र द्वारा की गई कार्रवाई घोर निंदनीय है जिसको लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग की गई है
1. वरिष्ठ पत्रकार जीतू सोनी व उनके साथियों पर दर्ज किए गए प्रकरण को जल्द से जल्द वापस लिया जाए। ,,,
2. संझा लोकस्वामी कार्यालय से जप्त की गई सामग्री व उपकरण जल्द से जल्द वापस किए जाएं। ,,,
3, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया जावे कि वह जीतू सोनी व उनके साथियों और इंदौर के मीडियाकर्मियों के साथ पुलिस द्वारा किए गए अत्याचार व अपमान कार्यकर्ताओं के लिए बिना शर्त माफी मांगे,,,टप्पा कार्यालय पर दिए गए ज्ञापन के दौरान समाजसेवी जमनालाल पहलवान प्रेस क्लब के मार्गदर्शक संतोष गोस्वामी भौरासा प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला कल्की राज डाबी सोनकच्छ जीवन सिंह ठाकुर मनोज जोशी प्रेमचंद सेठी काईद जोहर आनंद सिंह दरबार अभय नागर राधेश्याम प्रजापति निक्की नामदेव शुभम नागर ओम कुमावत अनकीत मालवीय चेतन यादव आदी प्रेस क्लब सदस्य व बुद्धिजीवी लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिन्होंने इस घटना का पुरजोर विरोध करते हुए इस कार्यवाही की निंदा की।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks