मंत्री वर्मा ने लाखों के विकास कार्यों की रखी आधारशिला

हरीओम जैन

Rai Singh Sendhav

टोंक खुर्द। प्रदेश के लोकनिर्माण व पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा सोनकच्छ के पुष्पगिरी जैन तीर्थ स्थल पर संतो से आशीर्वाद लेने के बाद विलंब से
बरदु गाँव पहुँचे जहां स्थानीय व आसपड़ोस के सेकड़ो लोगो की मौजूदगी में 27: 71 लाख की लागत से बनने वाली गो- शाला की आधारशिला रखी व गाँव मे बंधने वाले बांध पर सभी को आस्वासन दिया ।

केंद्र की मोदी सरकार पर प्याज के बढ़ते दाम पर खूब बरसे संबोधन के दौरान विधुत सप्लाई बंद हो ने पर बगेर माइक के मंच से बोले अंत में बिधुत कर्मचारियो पर नाराजगी जताई उपरांत पीड़ित लोगों की समस्याओ को सुना व मोके पर निराकरण भी किये । मौकेपर वरिष्ठ नेता मनोज राजानी, जिला अध्यक्ष जसवंतसिंह राजपूत,चन्दरसिंह अमलावतिया, अशोक कप्तान, शंकरसिंह कुशवाह, अकबर पटेल व सोनकच्छ, टोंकखुर्द, पिपलरवा, ब्लॉक अध्यक्ष व अंचल भर के कार्यकर्ता ओ के अलावा एडीएम नरेंद्र सूर्यवंसी एसडीएम अंकिता जैन, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मुस्तेद थे।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks