खातेगांव नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता अभियान सार्थक प्रयास युध्द स्थर पर

अनिल उपाध्याय
खातेगांव। खातेगांव नगर में संस्था पहल एवं नगर परिषद की टीम द्वारा स्वच्छता अभियान के सार्थक प्रयास नजर आने लगे स्वच्छता अभियान को लेकर हर व्यक्ति जागरूक हुआ है। संस्था पहल की टीम के साथ ही नगर पंचायत टीम एवं सीएमओ आनन्दी लाल वर्मा ,उपयंत्री चेतन चौहान एवं संस्था पहल निदेशक गौरव जयसवाल,मनीष घावरी एवं नवीन कुशवाह के निर्देशन में संस्था पहल स्वच्छता सूचना शिक्षा संचार समन्वयक हरिओम परमार व पहल स्वच्छता टीम स्वप्निल वर्मा रंजीत सिंह राजेश यादव अशविन करपे स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 की तैयारी में अलग ही अंदाज में नजर आ रहे है! नगरीय क्षेत्र की होस्टल में रविवार के दिन पर बच्चों को प्रक्रति से जुड़ने के साथ साथ गीले कचरे से खाद बनाने की शिक्षा दी जा रही है। स्वच्छता मिशन अन्तर्गत पूछे जाने वाले 12 सवालों के प्रति प्रेरित किया जा रहा है!
सभी व्यापारियों की भावना को इस तरह स्वच्छता के प्रति आकर्षित किया गया जिससे गंदगी करने पर उन्हें शर्म नजर आई। स्वच्छता टीम अलग अलग अंदाज में अपने बोल से दुकानदारों को समझाने में जुटी रही।
उपरोक्त सकरात्मक संदेश अपनाने के लिये उज्जैन संभाग कार्यशाला में गुरुदेव हिमांशु शुक्ला ने भी इसी प्रकार की भाषा से जनसमुदाय को जागरूक करने की सिख दी थी वही पहल टीम के द्वारा की गई।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks