आज शहीद संदीप यादव के यहां इसी रोड से निकलेंगे मंत्री कलेक्टर व कई अधिकारी,,,,,
संतोष गोस्वामीभौरासा। भोरासा कूलाला रोड के बीच बस रोड किनारे जा फसी विगत दिनों शहीद संदीप यादव को भोपाल से कुलाला लाना था, तब रातो रात इस रोड को ठेकेदार द्वारा ठीक किया गया था। जिसमें कच्चा मुरम डाला गया था। उसके बाद अब जब कल कुलाला में शहीद की तेरहवीं का कार्यक्रम है। लोक निर्माण मंत्री द्वारा स्मारक का भूमि पूजन भी होना है और आज इस रोड पर बारिश होने से कीचड़ हो गया है। उसमें यात्री बस जा फंसी जिसमें कई यात्री सवार थे। ड्राइवर की सूझबूझ से बस पलटने से बच गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।जब यहां मुरम डाला जा रहा था, तभी लोगों ने ठेकेदार के लोगों से कहा था की एक बारिश में यह मुरम लोगों के लिए खतरा बन जाएगा और आज हुई जरा सी बारिश के बाद वाकई में वैसा ही हुआ। मुरम कीचड़ में तब्दील हो गया और बस रोड पर स्लिप होकर साइड में उतर गई और पलटने से बच गई। अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो कितने ही लोग इस हादसे का शिकार हो जाते। इस रोड पर दिन भर में हजारों दुपहिया वाहन भी निकलते हैं। जिनके लिए यह जान से खेलने वाला रास्ता बन गया है। अब कल जब इस रोड पर हजारों लोग निकलेंगे तो पता नहीं कितने लोग फिस लेंगे गिरेंगे प्रशासन को ही कोई सख्त कदम उठाना पड़ेगा जिससे यह रोड आम जनों के लिए मौत का कारण ना बन जाए। पिछले दिनों भी मीडिया द्वारा इस रोड को लेकर मामला उठाया गया था। जिसके बाद भी ठेकेदार व अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी।अब आज यह देखना होगा कि मंत्री वर्मा इस रोड को लेकर इस ठेकेदार के खिलाफ क्या कदम उठाते हैं।
