प्रथम दृष्टया हत्या का हो सकता है मामला…
कन्नौद पुलिस जांच में जुटी
कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर बागनखेड़ा व किलोदा से गुजरने वाली दतूनी नदी के समीप एक युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही कन्नौद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। एफएसएल टीम के परीक्षण के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा। प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि मामला हत्या का हो सकता है।
आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दतूनी नदी के पास एक युवक की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही कन्नौद थाना प्रभारी जयराम चौहान मय दल बल के मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी श्री चौहान के मुताबिक मृतक जिओ कंपनी में काम करने वाला गणेश नमक कर्मचारी बताया जा रहा है। हालांकि मृतक की पूरी तरह शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। मौके पर एफएसएल टीम बुलाई गई है जिसके परीक्षण के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा जाएगा। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का हो सकता है।
