कुलाला में शहीद स्मारक का भूमिपूजन
पिछले दिनों अनंतनाग में शहीद हो गए थे कुलाला के सपूत संदीप…
राज्य सरकार ने की थी कुलाला में शहीद स्मारक बनाने की घोषणा…
देवास। पिछले दिनों जम्मूकश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में कुलाला के वीर सपूत संदीप शहीद हो गए थे। संदीप के शहीद होने पर राज्य सरकार ने ग्राम कुलाला में शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज कुलाला पहुंचे। जहाँ उन्होंने शहीद के परिवार के साथ पूजन अर्चन कर शहीद स्मारक का विधिवत भूमिपूजन किया।

प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा आज कुलाला पहुंचे। वहां पहुंचकर मंत्री वर्मा ने शहीद के परिवार से मुलाकात की। मंत्री वर्मा कुलाला में बनने वाले शहीद स्मारक का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। मंत्री वर्मा ने शहीद स्मारक का भूमिपूजन सहीद संदीप के बेटे कन्हैया से गैती चलवाकर किया। इस मौके पर देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, भौंरासा नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र यादव सहित के नेतागण और SP, कलेक्टर। सहित कई प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।