बाबा भवरनाथ क्रिकेट टीम और एसईसी इंदौर के बीच हुआ आखरी मुकाबला

\"\"

बाबा भवनाथ महाराज के मेले में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन,,,,

Rai Singh Sendhav

भौरासा। नगर भौरासा में चल रहे 10 दिवसीय मेले में दिनांक 20 तारीख से 26 तारीख तक चलने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक हुई जिसका समापन आज हुआ जिसके मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के भतीजे जय वर्मा थे इस क्रिकेट प्रतियोगिता में लगभग 62 टीमों ने भाग लिया जिसमें देवास उज्जैन इंदौर शाजापुर हाटपिपलिया सोनकच्छ सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से कई टीमों ने भाग लिया यह प्रतियोगिता टेनिस बॉल से रखी गई थी जिसमें नगर परिषद भौरासा द्वारा प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए का व द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपए का एव मैन ऑफ द सीरीज 21 सो रुपए का और मैन ऑफ द मैच 11 सो रुपए रखी गई थी जिसमें आज हुए मैच में भौरासा भंवरनाथ क्रिकेट क्लब द्वारा इंदौर एसईसी क्रिकेट क्लब टीम को 2 रनों से हराकर जीत प्राप्त की जिसको लेकर बाबा भवर नाथ क्रिकेट क्लब द्वारा जीत की खुशी में जश्न भी मनाया गया वही प्रथम विजेता टीम को शील्ड व प्रमाण पत्र 51 हजार रुपे मुख्य अतिथि के हाथों दिया गए मुख्य अतिथि जय वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर परिषद ने मेले में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए काफी अच्छा काम कर रही है इससे युवाओं को खेलों के प्रति जोड़ने का अच्छा कार्य किया जा रहा है जिसके लिए मैं आयोजन समिति नगर परिषद को बहुत-बहुत बधाई देता हूं सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए बाबा भवरनाथ से कामना करता हूं वहीं सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वर्मा द्वारा दोनों टीम का ट्रांस करवाकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया गया एवं विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव की गेंद पर मंत्री वर्मा के भतीजे जय वर्मा द्वारा हाथों में बल्ला लेकर छक्का मारा गया जिस पर दर्शकों द्वारा खूब ठहाके लगाए गए मैच की कॉमेंट्री समाजसेवी जमनालाल पहलवान मनीष ठाकुर शैलेंद्र ठाकुर लककी बाबा के द्वारा की गई एंपायर सिप राजेंद्र यादव आचार्य अशोक फतरोड व पवन जायसवाल तबरेज शेख के द्वारा की गई इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव जीवन सिंह ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव भादर सिंह भाटिया मूलचंद उस्ताद जाहिद मंसूरी शुभम नागर चांद पठान विजय सिंह ठाकुर बृज मोहन राठौर मनोज शुक्ला अमित चौधरी शेखर ठाकुर रामलाल जी कुंभकार सजन उस्ताद मेले में बहार से पधारे सभी अतिथियों का आभार तहसीलदार व प्रशासक जीएस पटेल नगर परिषद सीएमओ सुश्री प्रमिला ठाकुर एवं समस्त नगर परिषद के कर्मचारियों ने इस सफल आयोजन के लिए नगर वासियों का व बाहर से आई टीमों का आभार माना,,,,

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks