बबलु चौधरी/नीमच
नीमच जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भजन गायक श्री भगवत सुथार एवं श्री राहुल गंधर्व द्वारा मधुर मधुर भजनों पर श्री श्याम भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी श्याम बाबा का अलौकिक श्रंगार किया जाएगा व पुस्प वर्षा एवं इत्र वर्षा के साथ 56 भोग का भि आयोजन किया जाएगा, अतः आप सभी भक्त जनों से विशेष आग्रह है कि आप सपरिवार सहित पधार कर बाबा के भजनों का आनंद लेवे कार्यक्रम स्थल रुकमणी धर्मशाला भाटखेड़ी शाम 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक |

