– आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 4382
– जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्टीव मरीजो की संख्या- 471
– अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु संख्या- 38

देवास। देवास शहर सहित जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तो कोरोना संक्रमण में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। आज 172 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इस तरह अब तक जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4382 पर पहुंच गई है, वही वर्तमान में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 335 पर पहुंच गया है।
वहीं अरनावदा निवासी 38 वर्षीय पुरूष की मृत्यू अमलतास अस्पताल देवास में म्रत्यु हो गई।
कोरोना पाजिटिव केसेस की सूची


