कन्नौद। अग्रवाल समाज के युवा धार्मिक प्रवृत्ति के किराना व्यवसाई तथा श्री बालाजी अकैडमी के संचालक गोविंद गर्ग के छोटे भाई महेश गर्ग (छोटू) का उपचार के दौरान इंदौर अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर नगर में आग की तरह फैल गई जिसने भी सुना वह अपने आंसू नहीं रोक पाया। इस बार नगर कन्नौद में संक्रमण के चलते नगर के कई मिलनसार धार्मिक प्रवृत्ति के कई लोग हमारे बीच नहीं रहे।
छोटू गर्ग के आकस्मिक निधन पर अग्रवाल समाज के साथ ही रणजीत हनुमान मंडल \’ श्री श्याम जी खाटू भक्त मंडल\’ किराना व्यापारी एसोसिएशन नगर के गणमान्य नागरिकों पत्रकारों आदि ने मृत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
