देवास। देवास में फिर कोरोना का संक्रमण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एक बार फिर शहर सहित आसपास के क्षेत्र में कोरोनावायरस का संक्रमण तेज फैलते नजर आ रहा है। शहर की अधिकांश कालोनियां कोरोना की चपेट में आती नजर आ रही हैं। आज जिले में 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इन मरीजों में देवास के गोपाल नगर इटावा, विकास नगर, बालगढ़, गंगानगर, पुलिस लाइन, शिवम स्टेट, शिखर जी धाम, बावडिया, पीठा रोड और सिविल लाइन क्षेत्र में निकले मरीज शामिल है। इस तरह अब तक जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3130 पर पहुंच गई है, वही वर्तमान में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया है।

– आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 3148
– जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्टीव मरीजो की संख्या- 114
– अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु संख्या- 27
कोरोना पाजिटिव केसेस की सूची
1 पताः-मेंडियां सोनकच्छ, देवास ,पुरूष 16 वर्ष
2 पताः-गोपाल नगर इटावा, देवास ,पुरूष 22 वर्ष
3 पताः-जयसिंह नगरं, देवास ,पुरूष 20 वर्ष
4 पताः-कलानी बाग , देवास ,पुरूष 35 वर्ष
5 पताः-बालगढ, देवास ,पुरूष 22 वर्ष
6 पताः-विकास नगरं, देवास ,महिला 32 वर्ष
7 पताः-पुलिस लाईन,देवास ,पुरूष 35 वर्ष
8 पताः-ंगंगा नगरं, देवास ,महिला 40 वर्ष
9 पताः शिवम स्टेटं, देवास ,महिला 32 वर्ष
10 पताः-सुर्जना, देवास ,पुरूष 23 वर्ष
11 पताः-शिखर्जीधाम देवास ,पुरूष 42 वर्ष
12 पताः-नागुखेडी, देवास ,पुरूष 28 वर्ष
13 पताः-पाडल्या, देवास ,पुरूष 23 वर्ष
14 पताः-बावडिया, देवास ,पुरूष 60 वर्ष
15 पताः-टोंकखुर्द देवास ,पुरूष 22 वर्ष
16 पताः-बरखेडा, देवास ,पुरूष 22 वर्ष
17 पताः पीठा रोड, देवास ,महिला 47 वर्ष
18 पताः सिविल लाईन, देवास ,महिला 24 वर्ष