10 साल के बेटे आदित्य और 5 साल के आयुष को फेंका कुंए में..
पेट्रोल डालकर खुद को भी किया आग के हवाले
तीनों की मौत…
देवास जिले के बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम तोलापुरा की घटना…
बच्चों को कुएं में फेंकने के बाद मोटरसाइकिल भी जला डाली थी…
मृतक मुकेश परमार (रावत) 35 वर्ष का और उसके बच्चे 7 और 10 साल के जिनकी हुई मृत्यु…
करीब 1 हफ्ते पहले पारिवारिक विवाद के बाद पत्नी चली गई थी अपने पिता के साथ…
पारिवारिक विवाद के चलते उठाया कदम
बरोठा थाना टीआई शैलेंद्र मुकाती और पुलिस बल मौके पर..

देवास। जिले के बरोठा थाना अंतर्गत ग्राम तौलापुरा में हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां आज सुबह एक पिता ने अपने दो मासूम बेटों को कुएं में फेंका और घर आकर पेट्रोल डालकर स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले वो एक सुसाइड नोट भी छोड़ गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
इस दौरान उसने अपने छोटे भाई को इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मैंने दोनों बच्चों को कुएं में फेंक दिया है और तू बचा सकता है तो बचा लें। घबराया हुआ छोटा भाई कुएं तक पहुंचा और उसने ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटनाक्रम के बीच मुकेश ने स्वयं के शरीर में पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। इससे उसकी भी मौत हो गई।
मामले में बरोठा थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती का कहना है कि मृतक पिछले कुछ दिनों से परेशान था। उसने मोबाइल पर सुसाइड नोट जरूर डाला हुआ है। जानकारी मिली कि मृतक युवक ने CM हेल्प लाइन में भी पत्नी के प्रेम प्रसंग ओर विवाद की जानकारी डाली थी ।
सूत्रों के अनुसार जानकारी है कि मृतक की पत्नी का पास के गांव के ही किसी अम्बाराम नामक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते पति तनाव में था और पति पत्नी में विवाद हो रहे थे इसकी जानकारी परिवारजनों को भी थी… मृतक युवक को प्रेमी द्वारा धमकाया भी जा रहा था इस विवाद की जानकारी गांव के सरपंच ओर पुलिस को भी थी जिन्होंने समय पर बीच बचाव कर मामले को सुलझाने के प्रयास भी किये थे मृतक युवक ने CM हेल्प लाइन में भी इस मामले की शिकायत की थी लेकिन समय पर कार्यवाही नही हो पाई।
युवक इसी घटना से परेशान होकर पिछले 8 दिन से गांव से गायब था आज अचानक आकर उसने अपने बच्चो को कुएं में धकेल कर मौत की नींद सुला दिया और घर आकर खुद को आग के हवाले कर लिया पूरे मामले में पुलिस सघन जांच कर रही