देवास। किसान कांग्रेस के शहर अध्यक्ष हाफिज घोसी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने एक ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एडीएम श्री चौहान को सौंपा ज्ञापन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की के 2019 मैं किसानों की खरीफ फसल का बीमा किया गया था। जब आज उन्हें उक्त बीमा की राशि मिलने का समय आया तब प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिए कि किसान की इस बीमा राशि से प्राथमिक सहकारी साख संस्थाओं से किसान ने जो ऋण लिया है उसकी भरपाई उक्त राशि से की जाए।

https://www.facebook.com/312992919257213/posts/727330657823435/?sfnsn=wiwspmo&extid=Ru7hTMHvADiYsjX4&d=n&vh=e
किसान कांग्रेस ने कहा कि वर्तमान में किसान की सोयाबीन की फसल बर्बाद होने के कारण किसान पहले ही परेशान हैं आपकी सरकार ने किसानों का ऋण माफ तो किया नहीं उल्टे उनसे वसूली का आदेश दे दिया है जो कि अन्याय पूर्ण है ।किसान कांग्रेस ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अपनी सरकार द्वारा जो निर्णय लिया गया है वह वापस ले एवं बीमा राशि से ऋण राशि काटने की जो आदेश दिए हैं उसे तत्काल निरस्त कर किसानों को राहत प्रदान करें। इस अवसर पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी हिम्मत सिंह चावड़ा राकेश शर्मा नरेंद्र यादव शाहिद मोदी जय प्रकाश मालवीय संजय रैकवार आत्माराम परिहार शाहिद अली चेतन गुर्जर लकी मक्कड़ ईश्वर सिंह साहिल चिंटू राकेश ताकिब कुरेशी सोहेल शेख रुस्तम पठान आरिफ भाई छुट्टन भाई अजीत भाई तौफीक भाई रईस कामदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।
Their pharmacists are top-notch; highly trained and personable.
buying lisinopril pill
Their international health campaigns are revolutionary.