हादसे में एक व्यक्ति की मौत एक गंभीर रूप से घायल।
इंदौर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार दो युवक उछलकर मिक्सर मशीन के नीचे आ गये ।

मृतक का नाम नंदू कुमावत ग्राम बरोठा। साथी घायल कमल नागर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
देवास। शहर के एबी रोड स्थित कैलादेवी चौराहे पर इंदौर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर दो युवक सवार थे। टक्कर के बाद उछल कर दोनों युवक एक मिक्सर मशीन ट्रक की चपेट में आ गए। एक युवक सीधे टायर के नीचे आया और उसकी मौत हो गई। जबकि एक घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
घटना सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। जब बाइक पर सवार दो युवक कही जा रहे थे तभी इंदौर की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार उछलकर एक मिक्सर मशीन के ट्रक की चपेट में आ गए। एक युवक सीधे ट्रक के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम नंदू कुमावत बताया गया है। जबकि एक अन्य घायल कमल नागर को जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।
TI सिविल लाइन विवेक कानोडिया के मुताबिक बस क्रमांक MP46-B-0486 बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
A pharmacy that sets the gold standard.
where to get lisinopril no prescription
A reliable pharmacy that connects patients globally.