22 से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा पर्यटन पर्व

कवि सम्मेलन में राहत इंदौरी, पद्यमिनी शर्मा दिल्ली होंगे आकर्षण का केंद्र

ख्यात गजल गायक पंकज उदास की गायकी से झूमेंगे श्रोता

देवास। देवास में 22 से 25 सितंबर तक पर्यटन पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान कई सांस्कृतिक आयोजन होंगे। लोकनृत्य, समूह गान, खेल प्रतियोगिता के अलावा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। इतना ही नही ख्यात बॉलीवुड गायक पंकज उदास और उनकी टीम फिल्मी गीत भी सुनाएगी। स्कूली बच्चों को खिवनी अभयारण्य की सैर कराई जाएगी, जहाँ एडवेंचर गतिविधियों का आयोजन होगा।

Rai Singh Sendhav

पर्यटन पर्व की तैयारियों की समीक्षा सोमवार को आईटीआई परिसर में समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने की। नगरीय क्षेत्रों तथा तहसील स्तर पर फ्लेक्स लगाने के अलावा ब्रोशर, पेम्पलेट्स, स्टीकर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया।

\"\"

पर्यटन उत्सव का उद्घाटन 22 सितंबर को होगा। इस अवसर पर लोक नृत्यों की प्रस्तुति भी होगी तथा हस्तशिल्प मेला का शुभारंभ होगा। दिनांक 23 सितंबर को खिवनी अभ्यारण में नेचर वॉक, नेचर रन, वर्ड वाचिंग, ट्रेकिंग तथा एडवेंचर स्पोर्ट की गतिविधियां प्रात 7 बजे से आयोजित की जाएगी। इस संबंध में छात्र-छात्राओं को लाने- ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा 23 सितंबर को ही प्रात: 9 बजे से क्रिकेट व बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम परिसर में आयोजित की जाएंगी। ड्राइंग, वॉल पेंटिंग, रंगोली, प्रतियोगिताएं आईटीआई परिसर व आसपास के भवनों की दीवारों पर आयोजित की जाएगी, वहीं 23 सितंबर को ही उत्कृष्ट विद्यालय देवास तथा जीडीसी कॉलेज देवास में सायं 7 बजे स्कूली व कॉलेज के छात्र-छात्राओं का समूह नृत्य भी रखा गया है।

दिनांक 24 सितंबर को शास्त्रीय नृत्य, गायन एवं कबीर भजन की सायं 6 से 8 बजे तक मुख्य रूप से प्रस्तुति होगी। 25 सितंबर को कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में दोपहर 12 से 5 बजे तक फोटो प्रदर्शनी रखी गई। जबकि तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास में प्रात: 9 बजे से वालीवॉल, कबडडी, कुश्ती व हॉकी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

\"\"

आएंगे पंकज उदास
25 सितंबर को ही सायं 6 बजे से 10 बजे तक कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में प्रख्यात बॉलीवुड गायक पंकज उदास और उनकी टीम द्वारा सुमधुर फिल्मी गानों की प्रस्तुति दी जाएगी।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी होगा
23 सितंबर को सायं 8 बजे से आईटीआई परिसर/कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में अखिल भारतीय कवि सममेलन रखा गया है। कवि सम्मेलन में राहत इंदौरी, पद्यमिनी शर्मा दिल्ली, अजात शत्रु उदयपुर, प्रख्यात मिश्रा लखनऊ, रमेश शर्मा चितौड़, लक्ष्मण नेपाली सांची, अमन अक्षर इंदौर, शशिकांत यादव देवास प्रमुख आकर्षण होंगे। ये कवि अपनी कविताओं से श्राताओं को मंत्रमुग्ध कर गुदगुदाने का प्रयास करेंगे।

बैठक में ये रहे उपस्थित
सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, एसडीएम जीवनसिंह रजक के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks