देवास के विकासनगर चौराहे पर स्थित ATM मशीन तोड़ने की कोशिश

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दो नकाबपोश

रात ढाई से 3.00 बजे के बीच की घटना, कुछ नही ले जा सके बदमाश

बड़ा सवाल: बार-बार हो रही वारदातों के बाद भी ATM में नजर नही आते सुरक्षा गार्ड

 

Rai Singh Sendhav

देवास। देवास के विकासनगर चौराहे पर स्थित HDFC बैंक के एटीएम को तोड़ने की नाकाम कोशिश बदमाशों ने की। बदमाश वहां के कुछ ले जाने में सफल तो नही हूए अलबत्ता उनके चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। CSP शकुंतला रुहेल ने भी मौके का जायजा लिया। ATM पर हुई इस वारदात के बाद एक बार फिर एटीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए है। शहर में अपवाद स्वरूप दो-चार एटीएम छोड़ दिये जायें तो कही भी एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नही है।

\"\"

देवास के विकास नगर चौराहे पर स्थित HDFC बैंक के एटीएम पर बीती रात दो नकाबपोशों ने धावा बोला। बदमाशों की ATM तोड़ने की तमाम कोशिशें नाकाम हो गयी, वे यहां से कुछ भी नही ले जा पाए।

\"\"

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पड़ताल शुरू कर दी। CCTV फुटेज खंगाले गए तो दो नकाबपोश बदमाशों के चेहरे सामने आए है। सही आधार पर पुलिस ने अपनी विवेचना शुरू की है। FSL टीम ने भी मौके का परीक्षण किया है।

\"\"

घटना की सूचना के बाद CSP शकुंतला रुहेल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि बदमाशों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks