मुकेश पाटीदार बागली। नए साल के आगमन पर कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर देवास पुलिस अधीक्षक द्वारा संघन चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया था जिसे लेकर पूरे देवास जिले में संघन चेकिंग अभियान चल रहा है, शार्की अभियान के दौरान पुलिस ने एक दस हजार के इनामी बदमाश को देशी रिवॉल्वर और जिन्कारतूस के साथ पकड़ा

देवास पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह के निर्देश पर पूरे देवास जिले में संघ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके कारण कई बड़े अपराधी पुलिस के हाथ लगे 31 दिसंबर को चापड़ा से एक इनाम बदमाश को गिरफ्तार किया है बागलीना चार्ज दीपक यादव ने बताया है है कि चापड़ा चौराहे पर यूनियन वाहन चेकिंग अभियान चला जा रहा था, इंदौर से चापडा की ओर इसी आ रहे बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तभी वहां पहुंचा ऐसा दौरान पुलिस ने युवाओं को पकड़ कर तलाशी ली तो युवाओं के पास से एक देसी रिवॉल्वर मिले युवक ने पुछताछ की तो पताचला की भूपेश पिता पहाड़ सिंह भील पाड़ाबांध औरंडा जिला धार ने कहा कि घटना के खिलाफ थाना बागली उदयनगर और बरोठा में पांच हजार का इनाम घोषित इस करार में थाना आरोप दीपक यादव चौकी आरोप उपेंद्र नाहर उप पर्यवेक्षक . लोकेश कुशवाहा देवी सिंह निनामा मुख्य आरक्षक प्रकाश आरक्षक राहुल लववंशी रघुवीर सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र सिह, दीपक कुशवाह, अनिल, मुकेश,