दिनेश चौहान/खंडवा

खंडवा जिले के तहसील खालवा मैं ग्रामीण समस्याओ को लेकर ग्राम पंचायत जामनिया सरसरी के जनता पहुंचे जनपद पंचायत खालवा,तहसीलदार को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार, पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज
\”बंद करो बंद करो हमारे गांव से भ्रष्टाचार बन्द करो \”
\”हम हमारा अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते\”
\”हमारी मांगे पूरी करो ,पूरी करो \”
हमारी मांगें है की गांव में जन समस्या शिविर अतिशीघ्र लगाया जाए जिससे जनता को अपना काम छोड़ कर पंचायत या सरकारी दफ्तरों का चक्कर न कटना पड़े ।
सचिव का दावा हैं की ग्राम निवासियों को पैसा एक्ट बारे में कुछ नहीं पता हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं सभी आदिवासी भाईयों को पैसा एक्ट के बारे में पता हैं ।गांव में पैसा एक्ट का समिति बना है सरपंच सचिव को ग्राम समिति के द्वारा गांव में रोजगार गारंटी काम खोलने के लिए कहा ताकि किसी को रोजगार के लिए बाहर काम करने न जाना पड़े , लेकिन सरपंच नहीं माने, समिति द्वारा किसी भी पंचायत कार्य को लेकर जनसुनवाई नहीं होता। इसके उपरान्त जाब कार्ड को लेकर कहते हैं कि वह कहते हैं की आप लोगो का 100 / हाजरी हो गया है आपको रोजगार नही मिलेगा सर हमारी मांगे हैं की इसका संशोधन करे ।और 157 जाबकार्ड बंद पड़ा है इसका भी जानकारी ग्राम समिति द्वारा ही दिया गया हैं ।