शिवराज की घोषणा क्या कमलनाथ करेंगे पूरी,,,?

अब भौंरासा कि जनता को सज्जन वर्मा से उम्मीद

भौंरासा, ( संतोष गोस्वामी)। सोनकच्छ क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेन्द्र वर्मा कि चलो गॉव गॉव चलो पॉव पॉव यात्रा के समापन अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने टोंकखुर्द के मंडी प्रांगण में बने भव्य मंच से अपनी सबसे पहली घोषणा कि थी की भौंरासा नगर को तहसील का दर्जा विधानसभा सत्र शुरू होते ही पहली केबीनेट की बैठक में दे दिया जावेगा । इस सम्बंध में अखबारो में विज्ञप्ती भी आई थी और अधिसुचना भी जारी हो गयी थी। दावा आपत्ती का समय भी दे दिया गया था, जो कि वो वक्त भी निकल चुका है। साथ ही सरकार भी बदल गई है। यहॉं की जनता ने भाजपा की सरकार से पिछले 15 सालो में कई बार मांग की, वहीं भाजपा सरकार द्वारा कई बार वादा किया गया पर पुरा नही हुआ। जनता ने भी तहसील न होने के कारण अपना मूड बदला और सरकार भी बदल गई। पर यहॉं की जनता को अब भी भौंरासा तहसील की सौगात नही मिल पाई है। अब क्षेत्रीय विधायक लोकनिर्माण व पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से यहॉं कि जनता को कॉफी उम्मीदे है कि सज्जन भैया मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा करके भौंरासा को तहसील जल्द से जल्द बनवा देंगें। पिछली सरकार के दौरान तत्कालीन विधायक राजेन्द्र वर्मा तहसील का दावा कर रहे थे और तहसील बनवाने में नाकाम दिख रहे थे तब सज्जनसिंह वर्मा ने पत्रकारो के कहॉं था की अगर हमारी सरकार बनती है तो हम भौंरासा को तहसील बनाने में जरा भी देर ना करेंगें। अब भाजपा सरकार चली गई है और कांग्रेस सरकार में आ गई है। उसके बाद 26 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पहली बार सोनकच्छ आ रहे है। अब देखने वाली बात यह होगी की सज्जनसिंह वर्मा भौंरासा को तहसील का दर्जा दिलवाने में कितनी दिलचस्पी लेते हैं । तहसील के सम्बंध में 10 सितम्बर 2018 को देवास कलेक्टर ऑफीस से राजस्व विभाग द्वारा 10 सितम्बर को अधिसुचना जारी की गई थी। जिसमें दावे आपत्तीयॉं व सुझाव 60 दिन के अंदर प्रमुख सचिव राजपत्र विभाग की और आमंत्रीत किये गये थे जो की कभी से यह समय निकल गया है । उस वक्त निकली अधिसुचना में नवगठीत तहसील भौंरासा में तहसील सोनकच्छ के 13 पटवारी हल्के क्र. 39 से 51 तक 31 ग्राम तथा तहसील टोंकखुर्द के 5 पटवारी हल्के क्र. 28 से 38 तक के 9 ग्राम इस प्रकार कुल 18 पटवारी हल्के सम्मीलीत किये गये थे । और अब इंतजार है 26 तारीख का कि शिवराज के बाद कमलनाथ इस और क्या कार्यवाही करते है ।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks